BPSC क्या हैं और Exam की तैयारी कैसे करें? Qualification, Age Limit, Syllabus, Sallery : पूरी जानकारी

VINI IAS
9

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC 


✓  BPSC Exam क्या हैं? 

दोस्तों BPSC का Full Form हैं Bihar Public Service Commission। इसे हिन्दी में बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं। यह एक आयोग हैं जो कि बिहार के ऑफिसर पोस्ट के लिए Recruitment निकाल कर एग्जाम कंडक्ट करवाती हैं। और वही से फाइनल कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन करती है। 

✓ क्या Qualification चाहिए?

दोस्तों बीपीएससी की फॉर्म भरने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है अगर आप ग्रेजुएशन पास है तो इसका फॉर्म भर सकते हैं जो लोग ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है और एग्जाम देकर अपना रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह भी बीपीएससी का फॉर्म भर सकते हैं दोस्तों अब आपके मन में यह विचार आ रहे होंगे कि ग्रेजुएशन में कौन सी स्ट्रीम होना जरूरी है तो मैं आपको बता दूं कि आप किसी भी स्ट्रीम ग्रेजुएशन पास किए हैं तो आप फॉर्म भर सकते हैं।

✓ Age Limit कितना होना चाहिए?

दोस्तों एज लिमिट की बात करें तो बीपीएससी एग्जाम के लिए उम्र सीमा कैटिगरी वाइज निर्धारित की गई है जनरल कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 20 से 37 वर्ष है ओबीसी के टोकरी के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है यानी कि 20 से 40 वर्ष है वही एससी एसटी कैटेगरी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है यानी कि 20 से 42 वर्ष की उम्र सीमा तय की गई है।

BPSC क्या हैं और Exam की तैयारी कैसे करें? Qualification, Age Limit, Syllabus, Sallery : पूरी जानकारी
BPSC क्या है?



✓ BPSC फॉर्म भरने की कितनी Fee लगती है?

दोस्तों जिस तरह हर एक एग्जाम के फॉर्म भरने के लिए कुछ Fee लगती है उसी तरह बीपीएससी की भी फॉर्म भरने की Fee लगती है बीपीएससी के एग्जामिनेशन फी कैटिगरी वाइज अलग अलग होती है जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को ₹600 लगते हैं OBC केटेगरी के स्टूडेंट को भी ₹600 लगते हैं वही SC/ST कैटेगरी के स्टूडेंट को ₹150 रुपए लगता है।

✓ BPSC का फॉर्म कब निकलता है?

दोस्तों बीपीएससी का फॉर्म साल में एक बार निकलता है और हर साल इस का नोटिफिकेशन जारी होता है अमूमन देखा गया है कि इसका नोटिफिकेशन जून के बाद ही निकलता है और इसका परीक्षा साल की आखिरी में या शुरुआत की महीनों में होती है।

✓ कितना Attempt दे सकते हैं?

दोस्तों अटेंप्ट की बात करें तो आप बीपीएससी की एग्जाम लास्ट एज लिमिट तक दे सकते हैं मतलब अगर आप जनरल कैटिगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो 37 वर्ष तक एग्जाम दे सकते हैं। ओबीसी कैटिगरी से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट 40 वर्ष तक दे सकते हैं और एससी एसटी कैटेगरी वाले कैंडिडेट 42 वर्ष तक एग्जाम दे सकते हैं।

✓ एग्जाम के कितने स्टेज होते हैं?

दोस्तों बीपीएससी एग्जाम के तीन स्टेज होते हैं पाला प्रीलिम्स एग्जाम दूसरा Mains एग्जाम और तीसरा है इंटरव्यू। इन तीनों स्टेज को क्वालीफाई करने के बाद ही आप BPSC के एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे।

✓ बीपीएससी का सिलेबस क्या है?

सबसे इंपोर्टेंट दोस्तों किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए उसका सिलेबस जानना बेहद ही जरूरी होता है तो चलिए अब जानते हैं इसकी सिलेबस के बारे में सबसे पहले जानते हैं प्रीलिम्स एग्जाम के सिलेबस को, प्रिलिम्स एग्जाम 2 घंटे की होती है जिसमें सामान्य अध्ययन मतलब जनरल स्टडीज से क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जो कि 150 नंबर का होता है। क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के रहते हैं। क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रहती है। स्टूडेंट अपने इक्षा के अनुसार भाषा का सिलेक्शन कर सकते हैं। यहां आप ध्यान रखें कि प्रीलिम्स एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद ही आप मेंस एग्जाम दे सकते हैं। इसलिए Prelims की तैयारी जितनी अच्छी से हो सके जरूर कीजिए।


दोस्तों यहां आपको एक बात और बताते हैं कि प्रिलिम्स एग्जाम महज एक जांच परीक्षा होती है। इसके आधार पर मेंस एग्जाम के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है। इसमें प्राप्त किए गए मार्क्स का मेन्स एग्जाम से कोई संबंध नहीं होता है। इसमें सिर्फ पास मार्क होना चाहिए तभी आप मेंस एग्जाम दे सकते हैं।

✓ अब जानते हैं मेंस एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा के बारे में

दोस्तों मेंस एग्जाम में 3 पेपर होते हैं, तीनों पेपर Compulsory होते हैं और एक है Optional पेपर

 चलिए सभी पेपर को डिटेल में समझ लेते हैं—  

कंपलसरी पेपर के अंतर्गत 

1st सब्जेक्ट है सामान्य हिंदी का जो कि एक 100 अंकों का होता है। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

2nd सब्जेक्ट है सामान्य अध्ययन मतलब जनरल स्टडीज पेपर—1 जो 300 अंकों का होता है , इसके लिए भी 3 घंटों का समय मिलता है, थर्ड सब्जेक्ट है सामान्य अध्ययन पेपर—2 जो 300 अंकों का होता है। इसके लिए भी समय 3 घंटे का ही मिलता है।

हिंदी का सिलेबस

मैंस एग्जाम के पहले पेपर यानी सामान्य हिंदी में निबंधित व्याकरण वाक्य विन्यास और संक्षेपन से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

 निबंध 30 नंबर का होता है, व्याकरण भी 30 नंबर का होता है वाक्य विन्यास 25 नंबर का होता है और संक्षेपण 15 नंबर का रहता है।

जनरल स्टडीज पेपर 1

वही दूसरे पेपर सामान्य अध्ययन पेपर 1 में भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व का वर्तमान घटना चक्र और करंट अफेयर्स से भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं एवं सांख्यिकी विश्लेषण आरेख और चित्रण से प्रश्न पूछे जाते हैं

जनरल स्टडीज पेपर 2

तीसरे पेपर यानी सामान्य अध्ययन पेपर 2 में भारतीय राज्य व्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव से प्रश्न रहते हैं।

Optional Paper

मेंस एग्जाम के एक्छिक विषय यानी कि ऑप्शनल सब्जेक्ट के अंतर्गत 34 विषय आते हैं, जिनमें से एक विषय को कैंडिडेट चुन सकता है और उसका एग्जाम भी दे सकता है। ऑप्शनल पेपर 300 मार्क्स का होता है और इसकी परीक्षा 3 घंटे की होती है, इसमें जो क्वेश्चन पूछे जाएंगे, वह 2 पार्ट में पूछे जाते हैं।

दोस्तों यहां आपको एक और बात बताते हैं कि मेंस एग्जाम सब्जेक्टिव टाइप के होता है एवं क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रहती है।

अब जानते हैं एग्जाम के थर्ड स्टेज इंटरव्यू के बारे में 

दोस्तों जब आप प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है। इंटरव्यू मैं आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें आपकी पर्सनालिटी का आकलन भी किया जाता है। इंटरव्यू 120 नंबर का होता है। इंटरव्यू होने के बाद बीपीएससी स्टूडेंट को मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करती है। इसके बाद जॉइनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

✓ Joining कहां मिलती है?

दोस्तों बीपीएससी एक साथ कई पोस्ट के लिए रिक्योरटमेंट निकालती है, इसलिए इसमें क्वालीफाई होने वाले कैंडिडेट को उसके मेरिट लिस्ट से मिले रैंक के अनुसार डिपार्टमेंट और पोस्ट दी जाती है, जैसे डीएसपी, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर ,सब इलेक्शन ऑफिसर, डिस्टिक ऑडिट ऑफीसर, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर, सप्लाई इंस्पेक्टर, ब्लॉक एससी, एंड एसटी वेलफेयर ऑफिसर etc.

✓ Salary कितनी मिलती है?

इसमें सैलरी रैंक के  के अनुसार मिलती है उसमें D.A.D.A के अनुसार सैलरी बनती है। दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया है कि बीपीएससी एक साथ कई पोस्ट/डिपार्टमेंट के लिए रिक्यूटमेंट निकालती है। ऐसे में हर पोस्ट की सैलरी स्ट्रक्चर भी अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी एक पोस्ट की सैलरी बताने से अच्छा यह होगा कि आप इतना समझ लीजिए इस एग्जाम में क्वालीफाई होने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी मिलेगी और कई तरह की फैसिलिटी भी मिलेगी। फिर भी आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि कम से कम शुरुआती सैलरी कितनी मिलती होगी, तो आपको यह बता दें कि शुरुआती सैलरी 40,000 से ऊपर ही होती है साथ में कई तरह सुविधाएं अलग से मिलती है।

✓ Exam की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों बीपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले इस एग्जाम के सिलेबस को अच्छे ढंग से समझना होगा उसके बाद इसके बेसिक कंसेप्ट को क्लियर करना होगा स्टडी के लिए दिन और रात दोनों के लिए टाइम टेबल बनाने होंगे जब ढंग का टाइम टेबल नहीं होगा तब तक आप पढ़ाई भी सिस्टमैटिक ढंग से नहीं कर पाएंगे। दोस्तों आपको सही में बीपीएससी एग्जाम क्लिक करना है तो आपको अभी से ही इसके तैयारी में लग जाना चाहिए और मेरी शुभकामना है आपके साथ कि इस एग्जाम को क्लिक कर पाए।

 तो दोस्तों ये था बीपीएससी एग्जाम क्या है और तैयारी कैसे करें इसके बारे में ।

आशा है यह पोस्ट आपको समझ में आ गई होगी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं टेलीग्राम को ज्वाइन कर ले नीचे दिए गए लिंक से धन्यवाद।

Telegram Link 👉             JOIN CLICK HERE 




BPSC क्या हैं और Exam की तैयारी कैसे करें? Qualification, Age Limit, Syllabus, Sallery : पूरी जानकारी
BPSC EXAMS क्या हैं?




Tags

Post a Comment

9 Comments
  1. Thanks a lot sir mai samjh gai bpsc ke bare mein but sir book list bata dijiye please 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  2. Sir mai bihar se madhubani se hu mai bpsc ka preparation kar raha hu mujhe apse help chahiye plzz help me sir .mai apse bat karna chahtu sir mujhe help kijiye 😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kya help chahiye mere ko batao

      Delete
  3. Dhanyawad sir jee kl mains apko batya bpsc ke bare me post krne ke liye or aaj apne post kr diya love you sir

    ReplyDelete
  4. You are great sir jeee 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  5. Happy diwali sir jiii apko or apke parivar ko diwali ki hardik shubhkamnaye sir 🎉🙏🙏

    ReplyDelete
  6. Sir bpsc ka preparation kaise or routine kaise banaye is pr ek post kijiye sir and happy diwali sir

    ReplyDelete
  7. Sir ips kaise bane is par ek post kijiye plzz mujhe ips banna hai ? Sir

    ReplyDelete
  8. Happy Diwali sir sir apko or apke parivar ko bhi

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top