SSC GD 2022 Notification पूरा प्रोसेस जानिए | तैयारी कैसे करें, Syllabus, Age Limit, Qualification, Exam Date, Admit Card | Form कैसे भरे ?

VINI IAS
0

 SSC GD 2022 Notification पूरा प्रोसेस जानिए


✓ Form Apply कब से कब तक होगा?

दोस्तों एसएससी जीडी का वैकेंसी आ गई है और डेट भी घोषित हो गया है 27 10 2022 दो 3011 2022 जो भी स्टूडेंट एसएससी जीडी अप्लाई करना चाहता है उनके पास पर्याप्त समय है इसलिए आप आराम से अप्लाई करें एवं अप्लाई करते वक्त सभी पॉइंट्स को अच्छे से भरे ताकि उसमें कोई गलती ना हो सके यहां ध्यान रखें और मप्लाई करने का समय बहुत है लेकिन आप लास्ट डेट का पेट ना करें जल्द ही आप इस फॉर्म को भरने की कोशिश करें।

✓ फॉर्म अप्लाई कैसे करें?

 दोस्तों स्टूडेंट के मन में वैकेंसी को लेकर एक क्वेश्चन अक्सर होता है कि form को ऑनलाइन भरा जाए कि ऑफलाइन भरा जाएगा, तो एक बात बिल्कुल क्लियर है कि फॉर्म केवल और केवल ऑनलाइन ही भरा जाएगा ऑफलाइन का कोई भी ऑप्शन नहीं है। आप SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

✓ Exam कब होगा?

दोस्तों इसकी जाम की बात करें तो इसका एग्जाम अगले साल जनवरी 2023 में हो सकता है। शेड्यूल्ड (ऑफ कंप्यूटर बेस्ड) एग्जामिनेशन वेबसाइट पर जो अधिकारी तौर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है, उसमें एग्जाम की डेट तो तय नहीं की गई है लेकिन जनवरी 2023 लिखा है, यानी जनवरी 2023 में एग्जाम होने की पूरी संभावना है तो आप अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दे।

SSC GD 2022 Notification पूरा प्रोसेस जानिए | तैयारी कैसे करें, Syllabus, Age Limit, Qualification, Exam Date, Admit Card | Form कैसे भरे ?









✓ Apply करने की कितनी फीस है?

दोस्तों अगर इसकी की बात करें तो इसका बहुत ही मामूली ही लग रही है यानी कि सिर्फ एक ₹100 की फीस के भरनी पड़ेगी जो भी ऑनलाइन है। आप इसे यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ही भरना होगा। 

वही अगर बात करें तो किस किस को भी देनी पड़ेगी तो आपको बता दें कि सिर्फ जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को ₹100 भरनी पड़ेगी। जबकि sc-st, एक्स सर्विसमैन और फीमेल किसी भी कैटेगरी के लिए फीस भरने से राहत दी गई है यानी कि Fee नहीं देना पड़ेगा।

✓ किस किस डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकली है?

दोस्तों अब जान लेते हैं इसके सबसे अहम बिंदु के बारे में यानी कि SSC GD के तहत किस किस डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकली है, तो सबसे पहले जान लेते हैं BSF, CSIF, CRPF, SSB, ITBP, AR(ASSAM), SSF, NCB

दोस्तों इन सभी डिपार्टमेंट में हजारों संख्या में वैकेंसी निकली है तो इच्छुक उम्मीदवार इसमें आप अप्लाई कर सकते हैं।

✓ Age Limit क्या है?

दोस्तों इसमें एज लिमिट के बारे में बात करें तो इसमें वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच हो यानी कि अगर देखा जाए जिन कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 2002 या उसके बाद हुआ हो या 1 जनवरी 2005 से पहले हुआ है, सिर्फ वही कैंडिडेट इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं रिजर्वेशन कैटिगरी के उम्मीदवार को उम्र में छूट दी गई है एससी एसटी को 5 साल ओबीसी को 3 साल और एक्स सर्विसमैन को भी 3 साल की छूट दी गई है।

✓ क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ?

दोस्तों एसएससी जीडी की क्वालिफिकेशन की बात करो तो आप किसी बोर्ड से जो मान्यता प्राप्त हो उसमें 10th पास होना अनिवार्य है।
क्या ध्यान दें कि अगर आपके पास NCC का सर्टिफिकेट है और आप एनसीसी किए हुए हैं तो इसमें आपको अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

✓ Exam Pattern क्या है?

 दोस्तों इसमें एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन एग्जाम देना होगा या की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) इसमें आपको ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। एसएससी जीडी पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इन सभी प्रक्रियाओं में पास होने के बाद आपकी जॉइनिंग कर दी जाएगी।

✓ Syllabus क्या है?

दोस्तों वहीं अगर सिलेबस की बात करें तो इसमें जिन सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे वे सभी सब्जेक्ट के बारे में जान लेते हैं सबसे पहले—

1. General Awareness and Reasoning
2. General knowledge and General Awareness
3. Elementary Mathematics
4. Hindi and English 


दोस्तों अब जान लेते हैं किन सब्जेक्ट से कितने क्वेश्चन आएंगे और कितने मार्क्स के होगे—

Part - A
General Intelligence and Reasoning

             Questions — 20
              Marks — 40

Part- B
General knowledge and General Awareness

              Questions — 20
              Marks — 40

Part- C
Elementary Mathematics

               Questions — 20
                Marks — 40


सभी पेपर का Time Duration 60 मिनट होगा।

SSC GD Syllabus 2022 In Hindi – जनरल नॉलेज

जनरल नॉलेज सेक्शन के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे –

  1. भारत और उसके पड़ोसी देश
  2. खेल
  3. इतिहास
  4. संस्कृति
  5. भूगोल
  6. आर्थिक दृश्य
  7. सामान्य राजनीति
  8. भारतीय संविधान
  9. वैज्ञानिक अनुसंधान
  10. सामान्य विज्ञान इत्यादि।

ssc gd syllabus in hindi – प्रारंभिक गणित

प्रारंभिक गणित अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, SSC GD Math Syllabus in Hindi निम्नलिखित है-

  1. संख्या प्रणाली/पद्धति
  2. संपूर्ण संख्याओं की गणना
  3. दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
  4. मौलिक अंकगणित
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और समानुपात
  7. औसत
  8. ब्याज
  9. लाभ और हानि
  10. छूट
  11. क्षेत्रमिति
  12. समय और दूरी
  13. अनुपात और समय
  14. समय और काम, आदि।

SSC GD Reasoning Syllabus

नीचे SSC GD Reasoning Syllabus In Hindi उपलब्ध है, रीजनिंग अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार इन टॉपिक्स का अध्ययन अच्छे से कर लें –

  1. Analogies
  2. Similarities and differences
  3. Spatial visualization
  4. Spatial orientation
  5. Discrimination
  6. Observation
  7. Relationship concepts
  8. Arithmetical reasoning and figural classification
  9. Arithmetic number series
  10. Non- verbal series
  11. Visual memory
  12. Coding and decoding इत्यादि।

ssc gd constable exam english / hindi

ssc gd constable exam english / hindi : अंग्रेजी/हिंदी अनुभाग के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवार ssc gd constable exam english / hindi विषयों का अध्ययन अच्छे से कर लें –

SSC GD Syllabus 2022 In Hindi – EnglishSSC GD Hindi Syllabus
Spot the Errorवर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Fill in the Blanksशब्दों के बहुवचन
Synonyms/Homonymsकिसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonymsमुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt wordsअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrasesविलोमार्थी शब्द
One Word Substitutionसमानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentencesअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Active/Passive Voiceकहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Direct/Indirect Speechसंधि विच्छेद
Parajumblesक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Cloze Passage & Reading Comprehension आदिरचना एवं रचयिता आदि

SSC GD Syllabus In Hindi Pdf Download

SSC GD Syllabus PDF के जरिए आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं, उपर हमने एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ का लिंक दिया गया है, आप क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।


यहां ध्यान रखें एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग भी लागू है। इसमें 0.50 अंक के नेगेटिव मारकर मार्किंग का प्रावधान है, यानी कि हर गलत उत्तर के लिए  0.50 अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए आप सब ध्यान से और सही उत्तर का चयन करें। जिसमें आपको कंफ्यूजन है या डाउट है, उस क्वेश्चन को छोड़ने में ही भला है।

✓ Physical Test में क्या होगा ?

दोस्तों एसएससी जीडी के फिजिकल टेस्ट के बारे में बात करें तो इसमें Height दिया गया है, मेल को 170 सेंटीमीटर तो वही Female को 157 सेंटीमीटर।

Height
Male — 170 cm
Female — 157 cm


Chest 
General/OBC — 80 cm
Minimum — 85 cm



दोस्तों सबसे पहले आपको एसएससी जीडी के लिए शुभकामनाएं और मैं आशा करता हूं कि आपका सिलेक्शन हो जाए एसएससी जीडी में।

इसी तरह के नए-नए पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें एवं अपने साथियों के साथ शेयर करें, धन्यवाद।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top