How to become SDM: कैसे बनते हैं एसडीम? कौन होता हैं इसका बॉस,काम और सैलरी भी जाने।

VINI IAS
2


SDM कौन होता हैं?

 👉SDM यानी Sub-Divisional Magistrate होते हैं और भारत के विभिन्न राज्यों में उपलब्ध होते हैं। उन्हें एक सब-डिवीजन में काम करने का अधिकार होता है और वे उस क्षेत्र के अधिकारिक होते हैं। अधिकारियों को समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े मुद्दों का समाधान करने का जिम्मा होता है।

एसडीएम का फुल फॉर्म है सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता हैं।. जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा, एसडीएम एक सब डिवीजन लेवल का अधिकारी होता है. एसडीएम की भर्ती यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) और राज्य लोक सेवा आयोग(state-PCS) की परीक्षा के जरिए होती है।


SDM बनने के लिए के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन किया जाना चाहिए:-

  1. सम्मानित कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करें।

  2. राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए तैयारी करें और उसे पास करें।

  3. इंटरव्यू दौर से गुजरें और सफलतापूर्वक पास हो जाएं।

  4. सफलतापूर्वक पास होने के बाद, आप SDM के रूप में नियुक्त होंगे।

SDM के बॉस कौन होते हैं?🤔

👉कौन का बॉस डिवीजनल कमिश्नर होता है जो उन्हें नियुक्त करता है। एसडीएम का काम उनके अधीन होता है।

SDM की सैलरी कितनी होती हैं ?🤔

सडीएम की सैलरी राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा तय की जाती है। यह सैलरी विभिन्न राज्यों में भिन्न हो सकती है। एक एसडीएम की सामान्य सैलरी 50,000 रुपये से शुरु होती हैं।

अगर आपके किसी सबालों का जबाब ना मिला हो तों कृपया comments में जरूर पूछे और इसी तरह जॉब्स सम्बन्धित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग्स viniias.com को जरूर सब्सक्राइब करे।

Thank you 🙏🥰.



Post a Comment

2 Comments
  1. Sir upsc ka course kab launch kar Raha hai

    ReplyDelete
  2. Sir good evening could you tell me how can i crack UPPSC exam .... please guide me sir

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top