IAS आईएएस मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें? जाने 10 टिप्स एवं लिखने की सुझाव

VINI IAS
0

आईएएस मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें? जाने 10 टिप्स एवं लिखने की सुझाव 


प्रिय पाठकों, जैसा कि आप जानते होंगे की यूपीएससी यानी की सिविल सेवा परीक्षा में चयन होने के लिए मेन्स परीक्षा बहुत सहायक सिद्ध होती है एवं ये भी जानते होंगे की मेन्स परीक्षा ही आपको IAS एग्जाम में सफल रैंक दिलवा सकते है। तो अब आप लोग यह सोच रहे होंगे की आखिर मेन्स में दिए गए उत्तर को लिखेंगे कैसे? इसका रणनीति क्या होना चाहिए और किस प्रकार उत्तर को लिखना चाहिए ताकि मेन्स में सफल हो जाए? तो आज हम इन्ही टॉपिक पर चर्चा करेंगे इस ब्लॉग में, चलिए अब बिना देर किए ब्लॉग शुरू करते हैं।


एक झलक मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को देखते है।


मेन्स पाठयक्रम : एक नजर में


  • मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों की है जिसमें 1000 अंक सामान्य अध्ययन के लिये (250-250 अंकों के 4 प्रश्नपत्र), 500 अंक एक वैकल्पिक विषय के लिये (250-250 अंकों के 2 प्रश्नपत्र) तथा 250 अंक निबंध के लिये निर्धारित हैं।
  • मुख्य परीक्षा में ‘क्वालिफाइंग’ प्रकृति के दोनों प्रश्नपत्रों (अंग्रेज़ी एवं हिंदी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भाषा) के लिये 300-300 अंक निर्धारित हैं, जिनमें न्यूनतम अर्हता अंक 25% (75 अंक) निर्धारित किये गए हैं। इन प्रश्नपत्रों के अंक योग्यता निर्धारण में नहीं जोड़े जाते हैं।   
  • मुख्य परीक्षा में अलग-अलग शब्द सीमा वाले वर्णनात्मक (Descriptive) या व्यक्तिनिष्ठ (Subjective) प्रश्न पूछे जाते हैं। 

आईएएस मेन्स (मुख्य) परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें?
आईएएस मेन्स मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें 


आईएएस मेन्स (मुख्य) परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें?


सामन्य अध्ययन प्रश्न पत्र I : भारतीय विरासत एवं संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल तथा समाज 


भारतीय विरासत एवं संस्कृति, इतिहास

  • प्रश्न के आवश्यकता अनुसार दिनांक घटनाचक्र सहित सारगर्भित उत्तर देना होगा।
  • अनावश्यक विस्तार में न जाएं तथा उन बिंदुओं को विस्तृत न करें जो आप्रसांगिक है।

विश्व का भूगोल एवं समाज

  • आंकड़े, फ्लोचार्ट, आरेख, मानचित्र आदि शामिल करना एक अतिरिक्त लाभ है, इसलिए जहां जरूरत हो, उन्हें शामिल करें। 
  • आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी आंकड़े, संख्याएं तथा आरेख़ प्रमाणित स्रोत से लिया गया होगा।

सामन्य अध्ययन प्रश्न पत्र II : शासन व्यवस्था, संविधान, नीति, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध 

  1. परीक्षा में पूछे जाने वाले 20 प्रश्नों के उत्तर 150/200 शब्दों में (प्रत्येक प्रश्न के अनुसार ) 3 घंटे में देना होता हैं।
  2. सामन्य अध्ययन प्रश्न पत्र II के प्रश्नों के बेहतर उत्तर लिखने के तरीके के बारे में सुझाव

शासन व्यवस्था, संविधान, नीति, सामाजिक न्याय

  • उन मुद्दों पर सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय का उल्लेख करें जिसमे यह प्रतीत होगा कि आप देश में दिन प्रतिदिन के घटनाक्रमों से अच्छी तरह परिचित हैं
  • उन लेखों को उद्धत करें जो निर्णय के लिए प्रासंगिक हैं
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व तथा समाचार पत्रों के प्रासंगिक उद्धरण अतिरिक्त लाभ प्रदान कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा संचालित नई नीतियों एवं योजनाओं को ठीक संख्या व आंकड़ों के द्वारा प्रस्तुत करना।
  • राष्ट्रीय एवं वैशविक सर्वेक्षण रिपोर्ट के निष्कर्ष 

अंतर्राष्ट्रीय संबंध

  • मौजूदा सांख्यिकी व आंकड़ों को आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा उजागर करना
  • आर्थिक सर्वेक्षण में वाक्यांशों का उपयोग करें
  • वैशविक रैंकिंग, रिपोर्ट एवं निष्कर्ष
  • अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों तथा सरकारों द्वारा अपनाई गई योजनाएं तथा नीनीतियां

✓ 







Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top