UPSC Interview कैसे होता हैं और IAS interview में कैसे सवाल पूछे जाते है? आज जान लीजिए

VINI IAS
0

UPSC IAS Interview क्या हैं एवं कैसे होता हैं : एक परिचय 

सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम एवं महत्त्वपूर्ण चरण साक्षात्कार (Interview) कहलाता है। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिये कुल 275 अंक निर्धारित किये गए हैं। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है, जिसमें आयोग में निर्धारित स्थान पर इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों द्वारा मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को मौखिक रूप से ही देना होता है। यह साक्षात्कार दोनों भाषा में दिया जाता है, आप हिंदी या अंग्रेजी किसी एक भाषा में आप इन्टरव्यू दे सकते है।


साक्षात्कार (Interview) परीक्षण क्यों लिया जाता है : 

उम्मीदवार का साक्षात्कार एक वोर्ड द्वारा होता है, जिसके सामने उम्मीदवार के परिचयवृत्त का अभिलेखन होगा। उम्मीदवार को सामान्य रुचि की बातें पर प्रश्न पूछे जायेंगे। यह इंटरव्यू इस उद्देश्य से होता है की सक्षम और निष्पक्ष प्रेक्षकों का बोर्ड यह जान सके कि उम्मीदवार लोक सेवा के लिए व्यक्तित्व की दृष्टि से उपयुक्त है या नही। यह परीक्षा उम्मीदवार की मानसिक क्षमता को जांचने की अभिप्राय से की जाती हैं। मोटे तौर पर इस परीक्षा का आयोजन वास्तव में न केवल उसके बौद्धिक गुणों को अपितु उसे सामाजिक लक्षणों और सामाजिक घटनाओं में उसकी रुचि का भी मूल्यांकन करना होता हैं। इसमें उम्मीदवार की मानसिक, सतर्कता, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, संतुलित निर्णय की शक्ति, रुचि की विविधता और गहराई, नेतृत्व और सामाजिक संगठन कियोग्यता, बौद्धिक एवं नैतिक ईमानदारी की भी जांच की जाती है। 

IAS Interview कैसे होता हैं?


आईएएस इंटरव्यू कैसे होता हैं ?

जब कोई उम्मीदवार इंटरव्यू देने जाता है है तो सबसे पहले उम्मीदवार के सामने बोर्ड मेंबर बैठे रहते है, जिनका संख्या लगभग 5-6 होता हैं। वे ऐसे सबसे पहले बैठने के लिए बोलते है एवं आपके परिचय से संबंधित कुछ प्रश्न पूछते है। मेन्स एग्जाम देने से पहले आप जो DAF फॉर्म भरते है, उसी से संबंधित आपसे प्रश्न पूछे जाते है एवं वैकल्पिक विषय के बारे में। कृपया आप कुछ भ्रम को मिटा ले की IAS एग्जाम में ऐसे कोई प्रश्न नहीं पूछे जाते है जो आप सोशल मीडिया या कही सुने होंगे अजीब प्रश्न। IAS interview केवल आपका मानसिक, सतर्कता, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, संतुलित निर्णय की शक्ति, रुचि की विविधता और गहराई, नेतृत्व और सामाजिक संगठन कियोग्यता, बौद्धिक एवं नैतिक ईमानदारी की जांच की जाती है। 


कुछ अफवाह फैला है IAS इन्टरव्यू में उसका सचाई जान लीजिए

 कुछ लोग बोलते है की इंटरव्यू में उम्मीदवार की ज्ञान की जांच करने के लिए होता हैं तो आज इसका सचाईं जान लीजिए। साक्षात्कार परीक्षण उम्मीदवार को विशेष या सामान्य ज्ञान की जांच करने के प्रोजन से नहीं किया जाता है, क्योंकि उसकी जांच लिखित प्रश्नों से पहले ही हो जाती है। उम्मीदवार से आशा की जाती है की वे केवल अपने विद्यालय विषयों में ही प्रांगत हो बल्कि उन घटनाओं पर भी ध्यान दें जो उनके चारों ओर अपने राज्य या देश के भीतर और बाहर घट रही हैं तथाधुनिक विचारधारा और नई नई खोजों में भी रुचि ले जो कि शुरक्षित युवक में जिज्ञासा पैदा कर सकती है। 


हमे आशा है की आपको इस ब्लॉग को पढ़ कर आपकी सारी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा तथा आप आईएएस इंटरव्यू के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। इस पोस्ट को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top